तुरकौलिया में जन्मदिन पार्टी में गई छात्रा से दरिंदे ने किया दुष्कर्म
- Post By Admin on Aug 24 2024

पूर्वी चंपारण (मधुरेश प्रियदर्शी) : जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक दरिंदे ने मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना को अंजाम दिया है. यहां अपनी सहेली की जन्मदिन पार्टी में गई छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना घटी है. दरिंदगी की इस घटना को कोई और नहीं बल्कि सहेली के बड़े भाई ने ही अंजाम दिया है. जिले के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इस मामले के आरोपी लड़के और उसकी बहन को गिरफ्तार करने का निर्देश जारी किया है. हालांकि घटना के बाद आरोपी भाई और बहन फरार हो गए हैं.
अश्लील वीडियो बनाकर आरोपी ने छात्रा को धमकाया
मिल रही जानकारी के अनुसार गांव में ही 10 वीं की 16 वर्षीया छात्रा अपनी सहेली के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने उसके घर गई थी. जहां सहेली के बड़े भाई ने कोल्ड ड्रिंक में छात्रा को नशा मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद उसे चक्कर आने लगे. तब उसकी सहेली ने उसको अपने कमरे में सुला दिया. इस दौरान सहेली के बड़े भाई ने छात्रा से दुष्कर्म किया और उसका वीडियो भी बना लिया. जब उसे होश आया तो आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो को इंटरनेट और सोशल मीडिया पर प्रसारित कर देने की धमकी भी दी.
पीड़िता के बयान पर महिला थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी
घटना के पांच दिन बाद अश्लील वीडियो पीड़िता के पिता को मिला. उसके बाद पीड़िता के बयान पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. छात्रा का बयान लेने के बाद पुलिस ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया है. इस मामले में पीड़िता की सहेली और उसके भाई को नामजद किया गया है.एसपी ने इस मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए महिला थानाध्यक्ष कीर्तिका कुमारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
एसपी ने बताया कि इस मामले के आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द ही सजा दिलाई जाएगी. छात्रा के साथ हुई दरिंदगी की यह घटना पूरे तुरकौलिया क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.