नोएडा में सड़क पर कहासुनी बनी खूनखराबे की वजह, फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने ट्रक चालक को मारी गोली

  • Post By Admin on Apr 19 2025
नोएडा में सड़क पर कहासुनी बनी खूनखराबे की वजह, फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने ट्रक चालक को मारी गोली

नोएडा : नोएडा की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार और गुस्से ने मिलकर खौफनाक मंजर रच दिया। सेक्टर-63 थाना क्षेत्र में गुरुवार रात करीब दो बजे एक दर्दनाक वारदात हुई, जिसने न सिर्फ पुलिस महकमे को बल्कि आम जनता को भी दहला दिया। घटना उस समय घटी जब ट्रक चला रहे लालू प्रसाद नामक व्यक्ति से फॉर्च्यूनर सवार दो युवकों ने साइड देने की बात पर बहस शुरू की।

बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर में सवार विकास कुमार और ललित कुमार नामक युवक शराब के नशे में थे और साइड न देने पर गाली-गलौच करने लगे। देखते ही देखते मामूली कहासुनी हिंसा में बदल गई और मामला इतना बढ़ गया कि दोनों में से एक ने लाइसेंसी पिस्टल निकालकर ट्रक चालक की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही लालू प्रसाद लहूलुहान होकर ट्रक में ही गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल लालू प्रसाद को तत्काल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-63 की पुलिस हरकत में आई और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वारदात में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर (यूपी 16 ईवी 1236) का पता लगाया गया।

पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और लाइसेंस जब्त कर लिया। अब दोनों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। लोगों ने सड़क पर शराब के नशे में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और जांच में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी।

एक छोटी सी सड़क की कहासुनी जिस तरह गोलीबारी में तब्दील हो गई, उसने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या सड़कें अब गुस्से और हथियारों का नया मैदान बन चुकी हैं?