नोएडा में सिर कटी लाश से सनसनी: 10 टीमें जांच में जुटीं, 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले
- Post By Admin on Nov 08 2025
नोएडा : नोएडा के सेक्टर-82 कट के पास नाले में मिली महिला की सिर कटी लाश ने पूरे इलाके को दहला दिया है। 24 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी है, वहीं पुलिस को महिला के सिर की तलाश में कोई सफलता नहीं मिली है।
गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने घटना की गंभीरता को देखते हुए 10 विशेष जांच टीमें गठित की हैं। अब तक 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं, लेकिन हत्या कहां हुई और शव को वहां तक कैसे लाया गया, इस पर अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
पुलिस की टीमें घटनास्थल से तीन दिन पहले तक की रिकॉर्डिंग की जांच कर रही हैं ताकि किसी संदिग्ध की गतिविधि या वाहन की पहचान की जा सके। सबसे बड़ी चुनौती महिला की शिनाख्त की है, क्योंकि सिर न मिलने के कारण पहचान करना मुश्किल हो गया है।
जांच के दायरे को बढ़ाते हुए पुलिस ने आसपास के जिलों की गुमशुदगी रिपोर्ट मंगाई है और अन्य जिलों की पुलिस से समन्वय स्थापित किया है। नाले से लेकर झाड़ियों, खाली प्लॉट्स और सड़कों तक तीन किलोमीटर के दायरे में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन सिर का कोई पता नहीं चल सका है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और प्राथमिक जांच में यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को यहां फेंका गया।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह मामला घरेलू विवाद, अवैध संबंध या निजी दुश्मनी से जुड़ा तो नहीं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच में तेजी लाई गई है।
स्थानीय पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी ने क्षेत्र में किसी संदिग्ध व्यक्ति या वाहन को देखा हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।