कुख्यात अपराधी मिथलेश कुमार समेत 6 अपराधी गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 09 2024

वैशाली : पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे प्रिवेंटिव पुलिसिंग अभियान के तहत एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की। दानापुर कोर्ट परिसर में हुए अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार हत्याकांड के मुख्य आरोपी मिथलेश कुमार और उसके 5 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से दो एक्सयूभी कार, पुलिस का फर्जी स्टीकर, 7 मोबाइल फोन, 1 राउटर और जाली सिमकार्ड बरामद किए गए हैं। एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाते हुए दानापुर कोर्ट परिसर के पास छापेमारी कर कुख्यात अपराधी मिथलेश कुमार और उसके पांच सहयोगियों रौशन कुमार, पवन कुमार, दीपक कुमार, मनीष कुमार और रौशन कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया।
मिथलेश कुमार ने 15 दिसंबर 2023 को दानापुर कोर्ट परिसर में अभिषेक सिंह उर्फ छोटे सरकार की हत्या की थी। उस पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और अन्य कई गंभीर मामलों में कुल 12 केस दर्ज हैं। अन्य पांचों अपराधियों पर भी हत्या, लूट और बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक, वैशाली ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे निरंतर अभियान का हिस्सा है। अपराधियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया जाएगा।