गढ्ढे से 525 लीटर शराब बरामद

  • Post By Admin on Jan 20 2025
गढ्ढे से 525 लीटर शराब बरामद

पूर्वी चंपारण : गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी चंपारण के गरहिया थाना क्षेत्र के झगड़ुआ टोला में नदी के पास स्थित एक मठ के ज़मीन के अंदर से पुलिस ने 525 लीटर अवैध शराब बरामद की। यह शराब गहरे गढ्ढे में छुपाकर रखी गई थी। जिसे पुलिस ने तत्परता से पकड़ा।

पुलिस द्वारा जब गढ्ढे की तलाशी ली गई, तो शराब की बड़ी मात्रा बरामद हुई। इस कार्यवाही में स्थानीय थाना पुलिस और अपराध शाखा की टीम शामिल थी। जिन्होंने इलाके में चल रहे अवैध शराब के कारोबार को नष्ट करने के उद्देश्य से यह छापेमारी की।

पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। इस छापेमारी को लेकर स्थानीय लोगों में भी हर्ष है, क्योंकि अवैध शराब का कारोबार क्षेत्र में एक बड़ी समस्या बन चुका था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह कार्यवाही जिला प्रशासन की तरफ से चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। जिसका मुख्य उद्देश्य अवैध शराब के कारोबार को खत्म करना और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना है।