महुआ शराब के साथ दो तस्कर सहित 3 शराबी गिरफ्तार
- Post By Admin on Dec 18 2024

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार शाम से मंगलवार तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शराब तस्करों और शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान, स्कूटी पर महुआ शराब ले जा रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन शराबी भी पकड़े गए।
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी से श्रवण कुमार को 15 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि उसकी स्कूटी भी जप्त की गई। वहीं, धर्म राय चक से श्रवण चौधरी को 13.5 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा, कवैया थाना क्षेत्र के लाल पहाड़ी चौक से मनोज ठाकुर, जमुई जिले के गणेश रावत और लखीसराय रेलवे स्टेशन के पास पवन कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। सभी के खिलाफ उत्पाद विभाग द्वारा संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।