एक महिला धंधेबाज सहित 9 गिरफ्तार
- Post By Admin on May 11 2024

लखीसराय : अवैध शराब को लेकर उत्पाद टीम ने शनिवार को दस लोगों को न्यायालय भेजा है। इनमें एक धंधेबाज है जबकि नौ पीने वाले शामिल हैं। इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि सभी को मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कामतानगर के समीप रामगढ़ चौक से प्रकाश चौधरी की पत्नी नीशू को 5 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा लावारिश हालत में किउल थाना क्षेत्र के गोड्डी से 120 लीटर अवैध देशी महुआ चुलाई शराब जब्त की गई है। वहीं, माणिकपुर थाना अंतर्गत भटरा मोड़ से चार पीने वाले पकड़ाए हैं जिनमें कोनीपार वार्ड 15 निवासी मुनीलाल महतो का पुत्र नवीन कुमार, कंचन शर्मा का पुत्र रविश कुमार, परशुराम महतो का पुत्र अनुज कुमार, स्व. सोनेलाल सहनी का पुत्र कुन्दन कुमार तथा रामावतार महतो का पुत्र सौरभ कुमार शामिल है।
इसके अलावा हलसी थाना के घोघसा चेक पोस्ट से चार पीने वाले पकड़ाएं जिनमें ककरौरी वार्ड 2 हलसी निवासी गनौरी राम का पुत्र विपीन कुमार, बड़ी कबैया वार्ड 32 निवासी ब्रहमदेव यादव का पुत्र सुबोध कुमार, प्रेमडीहा हलसी निवासी स्व. मोती यादव का पुत्र रामजी यादव तथा अमरथ वार्ड 10 जमूई निवासी मो. आलम का पुत्र मो. नौशाद शामिल है।