22 लीटर विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
- Post By Admin on Jan 02 2025

लखीसराय : जिला उत्पाद पुलिस ने चानन प्रखंड के मननपुर गांव में छापेमारी कर 22 लीटर 500 एमएल विदेशी शराब बरामद की है। इस कार्यवाई में तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार के अनुसार, यह शराब नए साल के मौके पर खपत के लिए लाई गई थी, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों में मननपुर वार्ड संख्या 9 निवासी साधु साव के पुत्र रोशन कुमार, स्व. रामबली यादव के पुत्र सूरज कुमार और रघु चौहान के पुत्र भोपाल कुमार शामिल हैं। तीनों तस्करों के पास 7 लीटर 500 एमएल शराब प्रत्येक बरामद की गई। उत्पाद विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ लखीसराय उत्पाद थाना में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। साथ ही उन्हें मेडिकल जांच और न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है।