130 लीटर महुआ शराब बरामद
- Post By Admin on Jul 22 2024

लखीसराय: गुप्त सूचना के आधार पर की गई नाकाबंदी के दौरान उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के किउल थाना क्षेत्र के मोहन कुंडी के निकट लावारिस अवस्था में 120 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब बरामद की गई है। उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि बाइक से महुआ शराब ले जाने के क्रम में पुलिस की भनक पाकर तस्कर बाइक छोड़कर फरार हो गया।
इसके अतिरिक्त, किउल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान के आसपास की गई नाकाबंदी में 10 लीटर महुआ शराब के साथ सिंहचक गांव निवासी स्वर्गीय बैजू यादव के पुत्र दरोगी यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दोनों मामलों में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और तस्करों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
शराब बरामदगी की इस कार्रवाई से जिले में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अवैध शराब तस्करी के संबंध में किसी भी तरह की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसे गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।