अवैध शराब मामले में 11 गिरफ्तार
- Post By Admin on May 15 2024

लखीसराय : उत्पाद टीम ने बुधवार को अवैध शराब के मामले में 11 गिरफ्तार किए गए लोगों को न्यायालय भेजा है। इनमें अवैध शराब कारोबारी तीन महिलाओं के अलावा दो लोगों को दोबारा पीने के मामले में तथा छह पीने वाले को पहली बार पकड़ाए।
इस बाबत विस्तृत जानकारी साझा करते हुए उत्पाद दारोगा गुडडू कुमार ने बताया कि जिले के रामगढ़ चौक थाना अंतर्गत कामतानगर से पकड़ाई तीन महिला धंधेबाजों में कामतानगर पैन पर निवासी रामवती चौधरी की पत्नी सियावती देवी को 12 लीटर महुआ चुलाई के साथ पकड़ा गया है। इसी गांव के गणेश चौधरी की पत्नी बौधी कुमारी को 10 लीटर के साथ तथा रणजीत चैधरी की पत्नी पिंकी कुमारी को 12 लीटर के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, जिले के सूर्यगढ़ा थाना अंतर्गत जगदीशपुर से शंकर सिंह के पुत्र छोटू कुमार को दोबारा पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जबकि जिले के बन्नू बगीचा थाना अंतर्गत दाढ़ीसीड़ से 7 पीने वाले पकड़ाए है जिनमें मुंगेर जिले के कोतवाली थाना के काली ताजिया रोड निवासी ब्रजकिशोर प्रसाद का पुत्र सुमित कुमार को दोबारा नशे में पकड़ा गया है।
इसके अलावा अन्य पकड़ाए पीने वाले लोगों में वृदांवन वार्ड 19 किउल निवासी स्व. राजो यादव का पुत्र नीतीश कुमार, संतर मुहल्ला वार्ड 13 निवासी श्री रविदास का पुत्र गोपी कुमार, विश्वनाथ रविदास का पुत्र राहुल जयकर, राजेश रविदास का पुत्र अनिल कुमार, दीपक रविदास का पुत्र सन्नी कुमार, किउल वार्ड 9 निवासी रामटहल पासवान का पुत्र प्रभाकर कुमार शामिल है।