एक्ट्रेस ने महाकुंभ में लिया गुरु दीक्षा, बनीं सनातनी शिष्या
- Post By Admin on Feb 06 2025

प्रयागराज : दिल्ली की रहने वाली एक्ट्रेस इशिका तनेजा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहकर अध्यात्म की राह पकड़ी है। मिस वर्ल्ड टूरिज्म और मिस इंडिया जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं की विजेता रह चुकी इशिका अब सनातन धर्म की सेवा में जुट गई हैं। हाल ही में महाकुंभ मेला 2025 के दौरान इशिका तनेजा ने द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ली, जिससे उनका जीवन एक नया मोड़ ले चुका है।
इशिका तनेजा का कहना है कि नाम और शोहरत के बावजूद उनका जीवन अधूरा सा लगता था और अब वे अपनी असली खुशी और शांति की तलाश में सनातन धर्म की ओर बढ़ रही हैं। वह कहती हैं कि जीवन में केवल भौतिक सुखों की तलाश नहीं, बल्कि रियल लाइफ को सुंदर बनाना भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हर बेटी को धर्म की रक्षा और इसके प्रचार के लिए समर्पित रहना चाहिए।
इशिका तनेजा ने अपनी नई पहचान के बारे में बताया, “मैं साध्वी नहीं हूं, गर्व से सनातनी हूं।” उन्होंने महाकुंभ मेला में पहुंचने को अपनी लाइफ की सबसे बड़ी अचीवमेंट माना और शंकराचार्य से दीक्षा लेने को अपने जीवन का अहम मोड़ बताया। उनका मानना है कि महाकुंभ में दिव्य शक्तियां हैं और गुरु दीक्षा ने उन्हें जीवन की दिशा दी है।
शोबिज छोड़ सनातन की ओर कदम
इशिका ने अपनी जर्नी को “बहुत फ्लोटिंग” बताया और कहा कि वह ग्लैमर की दुनिया में कई पुरस्कार और सम्मान पा चुकी हैं, जैसे गिनीज बुक और मिस वर्ल्ड टूरिज्म, लेकिन सही समय पर घर वापसी कर ली। इशिका का कहना है कि महिलाएं केवल छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं, बल्कि उन्हें सनातन धर्म की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह अब शोबिज की दुनिया में नहीं लौटेंगी और अगर कभी फिल्मों में काम किया तो वह केवल सनातन के प्रचार के उद्देश्य से करेंगी।
महाकुंभ में टीआरपी बढ़ाने का आरोप
इशिका से यह सवाल पूछा गया कि क्या वह महाकुंभ में अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए आई हैं? इस पर उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा बहुत पहले शुरू हो चुकी थी और वे आर्ट ऑफ लिविंग का हिस्सा भी रही हैं। इशिका ने यह भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति के विचार सकारात्मक हैं, तो उन्हें प्रचार करने का अधिकार है, बशर्ते उनकी नीयत सही हो।
सनातन में फैशन की आवश्यकता
इशिका तनेजा ने सनातन धर्म के प्रचार के लिए फैशन की अहमियत भी जताई। उनका मानना है कि भगवा रंग को फैशनेबल तरीके से पहनना चाहिए, ताकि यह प्राइड का प्रतीक बने। उनका कहना है कि यूथ को सुंदर तरीके से साड़ियां पहनने और सनातन को फैशनेबल बनाने की आवश्यकता है, ताकि समाज में सनातन का सही प्रचार हो सके।
राजनीति में हिस्सा लेने की इच्छा नहीं
इशिका ने यह भी कहा कि उनके राजनीतिक एंबीशंस नहीं हैं और उन्हें चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह राजनीतिक दलों से अपील करेंगी कि सनातनी बहनें आगे आएं और धर्म की रक्षा करें। इसके साथ ही इशिका ने यह भी कहा कि वह कभी भी बिग बॉस जैसे रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनेंगी और पहले भी उन्हें कॉल आई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।