सुदामा न्यूज़ का मनाया गया 8 वाँ स्थापना दिवस समारोह
- Post By Admin on Dec 10 2024
मुजफ्फरपुर । सुदामा न्यूज़ ने अपने स्थापना के 7 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस उपलक्ष्य में मंगलवार को सुदामा न्यूज़ कार्यालय परिसर में 8वां स्थापना दिवस समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर वर्षभर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद दिया गया।
समारोह की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद अतिथियों ने केक काटकर सुदामा न्यूज़ की पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं। समारोह में कई प्रमुख हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बतौर अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, साहित्यकार डॉ. संजय पंकज, प्रोफेसर ललित किशोर, डॉ. विजयेश कुमार, अविनाश तिरंगा, रामप्रवेश सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, आशित शाही, अखिलेश चंद्र राय, शैलेश कुमार, डॉ. नवनीत शांडिल्य, राजेश शाही, अक्षय कुमार, अभिषेक कुमार, प्रकाश पुंज, रजनीश झा समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुदामा न्यूज़ के संस्थापक और संपादक प्रभाष कुमार ने सभी कर्मचारियों और पाठकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, "सुदामा न्यूज़ का उद्देश्य हमेशा से निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकारिता को बढ़ावा देना रहा है। आज जब मीडिया किसी व्यक्ति विशेष या विचारधारा से प्रभावित होती दिख रही है, ऐसे में हमारा प्रयास समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का है।"
प्रभाष कुमार ने अपने पाठकों और दर्शकों के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि यह उनके स्नेह और विश्वास का ही परिणाम है कि सुदामा न्यूज़ ने 7 वर्षों का यह सफल सफर तय किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता के सहयोग से सुदामा न्यूज़ आने वाले वर्षों में नई ऊंचाइयों को प्राप्त कर सकेगा।
समारोह के दौरान पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने भी सुदामा न्यूज़ की टीम को शुभकामनाएं देते हुए इसे निष्पक्ष और सशक्त पत्रकारिता का उदाहरण बताया। साहित्यकार डॉ. संजय पंकज ने अपने संबोधन में कहा कि "सुदामा न्यूज़ ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और यह समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रहा है।"
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने सुदामा न्यूज़ परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित कीं और इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें संपादक ने सभी अतिथियों, कर्मचारियों और पाठकों को धन्यवाद दिया।
सुदामा न्यूज़ की इस सफलता ने यह साबित किया है कि पत्रकारिता में पारदर्शिता और सत्यता को प्राथमिकता देकर समाज में बदलाव लाया जा सकता है।