महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, चार पीढ़ियों संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी

  • Post By Admin on Feb 11 2025
महाकुंभ पहुंचे मुकेश अंबानी, चार पीढ़ियों संग संगम में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 में देश के उद्योग जगत की प्रतिष्ठित हस्ती मुकेश अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उनकी मां कोकिलाबेन, बेटे-बहू आकाश अंबानी-श्लोका मेहता, अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट और पोते-पोतियां पृथ्वी तथा वेदा भी संगम स्नान के लिए उपस्थित रहे।  

संगम में स्नान के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी जी महाराज की उपस्थिति में मां गंगा की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने आध्यात्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हुए महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित किया।  

त्रिवेणी स्नान के उपरांत अंबानी परिवार परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा, जहां उन्होंने सफाईकर्मियों, नाविकों और तीर्थयात्रियों के बीच मिठाई वितरित की। इतना ही नहीं, परिवार के सदस्य स्वयं तीर्थयात्रियों को भोजन परोसते भी नजर आए। उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रेमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित विभिन्न आध्यात्मिक संगठनों के साथ मिलकर कुंभ मेले में अन्न सेवा अभियान चला रही है।  

इसके अलावा, अंबानी परिवार ने नाविकों को उनकी और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी वितरित किए। महाकुंभ में उद्योगपति मुकेश अंबानी की यह उपस्थिति श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां वे केवल एक दर्शक नहीं बल्कि सेवा भाव से जुड़े एक श्रद्धालु के रूप में नजर आए।