महाकुंभ 2025 : गूगल पर महाकुंभ सर्च करते ही स्क्रीन पर गुलाबी फूलों की हो रही बारिश
- Post By Admin on Jan 14 2025

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेला 2025 को लेकर गूगल ने एक खास फीचर लॉन्च किया है, जो यूज़र्स को एक अनोखा अनुभव प्रदान करेगा। जब आप गूगल पर “महाकुंभ” सर्च करेंगे, तो आपकी स्क्रीन गुलाब की पंखुड़ियों से भर जाएगी। इस फीचर को उपयोगकर्ता दूसरों के साथ भी साझा कर सकते हैं। जिससे महाकुंभ के भव्य आयोजन को और भी खास बनाने में मदद मिलेगी।
गूगल के खास फीचर का इस्तेमाल कैसे करें
गूगल ने महाकुंभ के इस विशेष अवसर पर एक मैजिक टूल पेश किया है, जो यूज़र्स को उत्सव के रंग में डूबने का मौका देता है। इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। अपने मोबाइल फोन या डेस्कटॉप पर गूगल सर्च ऐप खोलें और हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में “महाकुंभ” टाइप करें।जैसे ही आप महाकुंभ सर्च करेंगे, आपकी स्क्रीन गुलाब की पंखुड़ियों से भर जाएगी। स्क्रीन के नीचे तीन विकल्प दिखेंगे। पहले विकल्प पर टैप करके आप गुलाब की पंखुड़ियों को रोक सकते हैं। दूसरे विकल्प पर टैप करने से अधिक पंखुड़ियां गिरने लगेंगी। येतीसरे विकल्प पर क्लिक करके आप इस गुलाबी अनुभव को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं।
12 साल बाद हो रहा महाकुंभ
महाकुंभ 2025 का आयोजन 12 साल बाद हो रहा है और इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। अनुमान है कि इस महाकुंभ में 35 करोड़ श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा और यह 10,000 एकड़ क्षेत्र में फैला होगा। यह महाकुंभ विशेष रूप से अहम है, क्योंकि यह अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार हो रहा है।
गूगल का योगदान महाकुंभ को और खास बनाने में
गूगल ने इस फीचर के जरिए महाकुंभ को पूरी दुनिया में और भी अधिक प्रसिद्धि दिलाने की कोशिश की है। अब, चाहे आप जहां भी हों, इस विशेष अवसर को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अनुभव कर सकते हैं और इसे दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं।
महाकुंभ 2025 न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनकर उभर रहा है, बल्कि इस तरह के डिजिटल अनुभवों के जरिए यह एक अंतरराष्ट्रीय उत्सव का रूप ले चुका है, जो सभी को एक साथ जोड़ने का काम कर रहा है।