एग्जाम देने घर से कुंवारी निकली थी बेटी, लेकिन सेंटर की जगह पहुंची ससुराल

  • Post By Admin on Feb 26 2025
एग्जाम देने घर से कुंवारी निकली थी बेटी, लेकिन सेंटर की जगह पहुंची ससुराल

छपरा : भारत में इन दिनों बोर्ड एग्जाम का सीजन चल रहा है और छात्रों पर परीक्षा का प्रेशर काफी बढ़ा हुआ है। हालांकि, इस बार एक खास घटना ने सभी का ध्यान खींचा। बिहार की एक लड़की ने अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी के बजाय अपनी शादी को प्राथमिकता दी। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

एग्जाम सेंटर जाने के बजाय ससुराल पहुंची लड़की

बीते 22 फरवरी को बिहार बोर्ड के इंग्लिश पेपर का दिन था। इस दिन एक लड़की घर से एग्जाम देने के लिए निकली थी, लेकिन उसकी मंजिल सेंटर नहीं, बल्कि ससुराल थी। वीडियो में देखा गया कि इस लड़की ने परीक्षा सेंटर जाने से पहले अपने प्रेमी से शादी कर ली। प्रेमी ने सिंदूर लेकर उसकी मांग भर दी और इस खास पल को वीडियो में कैद कर लिया, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। लड़की खुशी-खुशी अपनी शादी की रस्म में शामिल हुई, जबकि उसकी परीक्षा की चिंता कहीं पीछे छूट गई।

बिहार में ऐसे कई मामले सामने आते हैं

यह घटना बिहार में होने वाली ऐसी घटनाओं का हिस्सा है, जहां अक्सर लड़कियां बोर्ड एग्जाम के दौरान अपने प्रेमी से शादी कर लेती हैं। यहां पर खासतौर पर लड़कियों को यह दबाव डाला जाता है कि अगर उन्होंने परीक्षा पास नहीं की तो उनकी शादी कर दी जाएगी। ऐसे में कई लड़कियां परीक्षा के दौरान तनाव और दबाव महसूस करती हैं और अगर वे असफल होने की संभावना देखती हैं तो वे अपने प्यार से शादी कर लेती हैं, ताकि परिवार के दबाव से बच सकें।