महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन सख्त, बाहरी वाहनों की एंट्री बंद
- Post By Admin on Jan 29 2025

प्रयागराज : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर कड़े कदम उठाए हैं। प्रयागराज की सीमाओं को सील कर दिया गया है, जिससे बाहरी जिलों से आने वाले वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। विभिन्न जिलों में पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात हैं, जो श्रद्धालुओं को रोककर वापस भेज रही हैं।
प्रयागराज जाने वाले मार्ग सील, हाईवे पर जाम:
प्रयागराज की ओर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। जिससे कई हाईवे और सड़कों पर लंबी वाहनों की कतारें लग गई हैं। भदोही, सोनभद्र, मिर्जापुर, कौशांबी और जौनपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाली गाड़ियों को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
वाराणसी से प्रयागराज:
वाराणसी से प्रयागराज जाने वाले वाहनों को भदोही के बाबूरसाय में रोक दिया गया है, जिससे हाईवे पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया है। मिर्जामुराद (वाराणसी) के रखौना रिंग रोड के पास भी गाड़ियों को रोक दिया गया है। जौनपुर से वाराणसी होकर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को बबतपुर क्षेत्र में रोका जा रहा है, जिससे बाबतपुर हाईवे पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है।
भदोही जिले में सुरक्षा व्यवस्था:
भदोही जिले में पांच होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जहां श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। यहां भोजन, नाश्ता, स्नान और ठंड से बचाव के इंतजाम किए गए हैं। भदोही एसपी डॉ. तेजवीर सिंह ने बताया कि प्रशासन के अगले आदेश तक किसी को भी प्रयागराज नहीं जाने दिया जाएगा।
जौनपुर में कड़ी निगरानी:
मुंगरा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर वाहनों को रोका जा रहा है। तीन अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है।केवल पैदल यात्रियों को अनुमति दी जा रही है।
सोनभद्र और मिर्जापुर में भी नाकाबंदी:
झारखंड और छत्तीसगढ़ से आने वाले वाहनों को झारखंड बॉर्डर (विंढमगंज) और आसनडीह बॉर्डर पर रोका गया है। उड़ीसा से आने वाले वाहनों को भी वहीं पर रोकने के निर्देश दिए गए हैं। मिर्जापुर में भी प्रयागराज की तरफ जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है।
भगदड़ के बाद सुरक्षा कड़ी, श्रद्धालुओं को दी जा रही सलाह:
प्रशासन का कहना है कि भगदड़ के कारण सुरक्षा बढ़ा दी गई है और जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते। तब तक बाहरी वाहनों को अनुमति नहीं दी जाएगी। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करें या कुछ समय के लिए यात्रा स्थगित करें।
प्रयागराज में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। जिससे व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि अगले आदेश तक इस सख्ती को जारी रखा जाएगा, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।