एटीएम से ₹500 के नोट निकालने पर रोक, पीआईबी ने वायरल दावे को बताया फर्जी
- Post By Admin on Aug 03 2025

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उस दावे को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है, जिसमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों को एटीएम से ₹500 के नोट निकालने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इस दावे की हकीकत सामने लाते हुए प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इसे पूरी तरह फर्जी और भ्रामक करार दिया है।
क्या था वायरल दावा?
हाल के दिनों में व्हाट्सऐप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक मैसेज तेजी से प्रसारित हो रहा था, जिसमें कहा गया कि:
-
सितंबर 2025 के बाद एटीएम से ₹500 के नोट नहीं निकलेंगे।
-
मार्च 2026 तक देश के 75% एटीएम केवल ₹200 और ₹100 के नोट वितरित करेंगे।
-
लोगों को सलाह दी गई कि वे ₹500 के नोटों को जल्दी खर्च कर दें।
इस मैसेज में दावा किया गया कि यह फैसला आरबीआई द्वारा लिया गया है और इसका मकसद बड़े नोटों के चलन को चरणबद्ध तरीके से खत्म करना है।
PIB फैक्ट चेक ने क्या कहा?
PIB फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर इस वायरल मैसेज का खंडन करते हुए कहा: “सोशल मीडिया पर चल रहा दावा कि आरबीआई ने एटीएम से ₹500 के नोट निकालने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है, भ्रामक और पूरी तरह फर्जी है। आरबीआई ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।”
फैक्ट चेक एजेंसी ने साफ किया कि ₹500 के नोट वैध मुद्रा हैं और पहले की तरह बैंक और एटीएम से निकाले जा सकते हैं।
नागरिकों से अपील
पीआईबी और आरबीआई दोनों ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली अप्रामाणिक सूचनाओं से सतर्क रहें और किसी भी सूचना को साझा करने से पहले सरकारी व आधिकारिक स्रोतों से उसकी पुष्टि अवश्य करें।