नोएडा में शुरू हुई टेम्पर्ड ग्लास फैक्ट्री, आत्मनिर्भर भारत की ओर बड़ा कदम
- Post By Admin on Aug 30 2025

नोएडा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल को नई मजबूती देते हुए केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को नोएडा सेक्टर-68 में देश की आधुनिक टेम्पर्ड ग्लास मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह यूनिट भारत की इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। अब तक टेम्पर्ड ग्लास का अधिकतर आयात किया जाता था, लेकिन इस यूनिट के जरिए हर साल करीब ढाई करोड़ टेम्पर्ड ग्लास का उत्पादन होगा, जिसका इस्तेमाल लैपटॉप, स्मार्टफोन, राउटर, हार्डवेयर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 2014 में पीएम मोदी द्वारा मेक इन इंडिया की शुरुआत के समय इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन बेहद सीमित था, लेकिन बीते 11 वर्षों में उत्पादन 6 गुना और निर्यात 8 गुना तक बढ़ चुका है।
कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि भारत न केवल घरेलू बाजार की जरूरतें पूरी कर रहा है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी भारतीय इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस सेक्टर में अब तक लगभग 25 लाख रोजगार सृजित हुए हैं, जिनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष दोनों शामिल हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि नोएडा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में इस तरह की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के औद्योगिक और आर्थिक विकास को नई दिशा देंगी।