मुजफ्फरपुर में खादी मेला सह उद्यमी बाजार का भव्य शुभारंभ
- Post By Admin on Jun 08 2024
मुजफ्फरपुर : शनिवार को बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मुजफ्फरपुर के गौशाला रोड स्थित खादी भवन के परिसर में 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ किया गया। इस भव्य आयोजन का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया, जबकि उप विकास आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उद्घाटन समारोह में कहा, "खादी हमारी विरासत और पहचान है। पहले भी मुजफ्फरपुर में खादी मेला का आयोजन किया गया था, जिसने स्थानीय जनता का बड़ा ध्यान आकर्षित किया था। इस वर्ष खादी भवन के परिसर में पहली बार मेले का आयोजन किया गया है, जिसमें 120 से अधिक संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए हैं।"
मेला प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा और यह 17 जून तक चलेगा। मेला में खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमईजीपी, जीविका समूह एवं अन्य संस्थाओं के उत्पादों के स्टॉल शामिल हैं। यह मेला न केवल लघु उद्यमियों को उनके उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग और ब्रांडिंग का अवसर देगा, बल्कि खरीदारों को भी सीधे लाभान्वित करेगा।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से लाभान्वित कई उद्यमियों ने भी अपने स्टॉल लगाए हैं, जिनमें गर्मियों में राहत देने वाली खादी के कपड़े एवं ग्रामोद्योगी उत्पाद उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभ से कई लाभार्थी अब अपने मशीनों के माध्यम से कपड़े बुनकर बेच रहे हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों के लिए ऐसे मेले का आयोजन एक सकारात्मक पहल है। इस वित्तीय वर्ष के लिए योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से पुनः शुरू होगी, जिससे उद्यमी इसका लाभ उठा सकेंगे।
मेला के आयोजन में महा प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, मुजफ्फरपुर, अभिलाषा भारती ने बताया कि मेला में 120 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें से 50 स्टॉल राज्य की खादी संस्थाओं को आवंटित किए गए हैं। प्रत्येक काउंटर पर बिहार में निर्मित हस्तशिल्प एवं आधुनिक उत्पादों की बिक्री की जा रही है, जो उपभोक्ताओं को बेहद आकर्षित कर रही है।
इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक मुजफ्फरपुर विजय शंकर प्रसाद, सहायक लेखा पदाधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग पदाधिकारी मुजफ्फरपुर रिजवान अहमद, और मेला प्रभारी अभय सिंह समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मेले से स्थानीय उत्पादकों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, जो मुजफ्फरपुर की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा देने में सहायक सिद्ध होगा।