पचौली एस्थेटिक्स एंड वेलनेस केंद्र का मंत्री संतोष सुमन ने किया शुभारंभ
- Post By Admin on Feb 26 2025
.jpg)
पटना : भारत की अग्रणी होलिस्टिक हेल्थ, वेलनेस और एस्थेटिक्स कंपनी पचौली एस्थेटिक्स एंड वेलनेस ने पटना में अपने नए अत्याधुनिक केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आईटी, आपदा प्रबंधन और लघु सिंचाई मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने केंद्र का उद्घाटन करते हुए संस्थान को शुभकामनाएं दीं।
पचौली एस्थेटिक्स एंड वेलनेस ने देशभर में अपनी पहचान बनाई है और वर्तमान में 8 राज्यों तथा 2 केंद्र शासित प्रदेशों में 31 क्लीनिक संचालित कर रही है। 2010 में स्थापित इस कंपनी ने आधुनिक मेडिकल एस्थेटिक्स और प्राचीन आयुर्वेद विज्ञान को एक साथ जोड़कर व्यक्तिगत स्वास्थ्य समाधान प्रदान किए हैं।
पटना केंद्र की साझेदारी प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनीता सिंह के साथ की गई है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध हैं। यह नया केंद्र विशेष रूप से त्वचा और बाल पुनर्जीवन उपचार, वजन प्रबंधन, बॉडी कंटूरिंग, एस्थेटिक गायनोकोलॉजी और आयुर्वेद-आधारित वेलनेस थेरेपी जैसी उन्नत सेवाएं प्रदान करेगा।
डॉ. विनीता सिंह ने कहा, "मेरे लिए हमेशा से महिलाओं के समग्र स्वास्थ्य को बेहतर बनाना मिशन रहा है। पचौली के साथ साझेदारी करके, हम पारंपरिक स्वास्थ्य सेवाओं से आगे बढ़कर एस्थेटिक और वेलनेस समाधान प्रदान कर रहे हैं, जो महिलाओं को आत्मविश्वास से भरते हैं।"
पचौली की संस्थापक और मेंटर डॉ. प्रीति सेठ ने पटना में विस्तार के बारे में खुशी जताते हुए कहा, "हमारा विश्वास हमेशा से ही कटिंग-एज एस्थेटिक समाधानों को होलिस्टिक हीलिंग के साथ एकीकृत करके वेलनेस को क्रांतिकारी रूप से बदलने में रहा है। अब पटना में हमारी उपस्थिति के साथ, हम बिहार के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं।"