वन टाईम सेटलमेंट स्कीम के तहत शिविर का आयोजन, करदाताओं को राहत

  • Post By Admin on Aug 22 2024
वन टाईम सेटलमेंट स्कीम के तहत शिविर का आयोजन, करदाताओं को राहत

लखीसराय (वीरेंद्र विजय सिंह) : जिला के नया बाजार स्थित धर्मशाला के प्रांगण में गुरुवार को राज्य कर संयुक्त आयुक्त के नेतृत्व में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वन टाईम सेटलमेंट स्कीम के तहत करदाताओं को राहत प्रदान करना था।

इस योजना के तहत, निर्धारित कर का 65 प्रतिशत और अधिरोपित ब्याज व शास्ति का 90 प्रतिशत छूट दी जा रही है, जिससे करदाताओं को बड़ा लाभ मिल रहा है। बिहार कराधान विवाद समाधान योजना के अंतर्गत आवेदन देने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। 

शिविर में अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी और उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। राज्य कर विभाग का यह प्रयास करदाताओं के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त कर रहा है।