Renewable Energy & EV Expo 2025 : बिहार में हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी की नई क्रांति

  • Post By Admin on Mar 11 2025
Renewable Energy & EV Expo 2025 : बिहार में हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी की नई क्रांति

पटना : बिहार की राजधानी पटना हरित ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग के सबसे बड़े मंच की मेजबानी के लिए तैयार है। 21 से 23 मार्च 2025 तक ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले Renewable Energy & Electric Vehicle Expo 2025 में 70 से अधिक अग्रणी कंपनियां अपने नवीनतम उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन करेंगी। यह आयोजन बिहार को हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाने के साथ ही पूर्वी भारत के औद्योगिक परिदृश्य को नया आयाम देगा।  
  
औद्योगिक रूप से पिछड़े समझे जाने वाले बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों के लिए यह एक्सपो नए अवसरों का द्वार खोलेगा। टीम ग्रीन ओ वेव के संयोजन में आयोजित इस एक्सपो का उद्देश्य हरित ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहनों और नवीन स्टार्टअप्स को बढ़ावा देना है। इस आयोजन में ईवी निर्माताओं, बैंक फाइनेंसर्स और बीमा कंपनियों की सहभागिता रहेगी, जिससे उपभोक्ताओं को एक ही मंच पर सभी सुविधाएं मिल सकेंगी।  
  
इस भव्य आयोजन का उद्घाटन माननीय राज्यपाल द्वारा किया जाएगा, जबकि विभिन्न सत्रों में सरकारी विभागों के मंत्रीगण, नीति-निर्माता, उद्योग विशेषज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी और व्यवसायिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इन सत्रों में रिन्यूएबल एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग की चुनौतियां, सरकारी नीतियां, वित्तीय अवसर और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा।  

सूत्रों के अनुसार, 22 मार्च को नेता प्रतिपक्ष और 23 मार्च को मुख्यमंत्री एक्सपो में शामिल हो सकते हैं। इस दौरान ई-मोबिलिटी और हरित ऊर्जा से जुड़े नीतिगत सुधारों पर गहन विमर्श होगा। साथ ही, बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और औद्योगिक विशेषज्ञों को भी इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है।  

यह एक्सपो बिहार के सतत औद्योगिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह न केवल प्रदेश में निवेश और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा, बल्कि बिहार को ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता में सैयद सुमाइल अहमद, तमहीद कलीम, डॉ. अविनाश तिरंगा, राजीव रंजन, रवि कुमार चौरसिया, अनिल द्विवेदी एवं हसनैन अजीम उपस्थित रहे। मीडिया संस्थानों से इस आयोजन के अधिकतम प्रचार-प्रसार की अपील की गई है, ताकि बिहार को हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की दिशा में जागरूकता फैलाई जा सके।