होंडा कार्स इंडिया ने जीएसटी कटौती के साथ की कीमतों में भारी कमी की घोषणा
- Post By Admin on Sep 09 2025

नई दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने हाल ही में घोषित जीएसटी सुधार 2025 का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी, जिससे त्योहारी सीजन से ठीक पहले होंडा के सभी मॉडलों की कीमतें कम हो जाएंगी।
कंपनी के अनुसार, होंडा अमेज सेकेंड जेनरेशन में 72,800 रुपए तक की कटौती होगी, जबकि हाल ही में लॉन्च हुई अमेज थर्ड जेनरेशन की कीमतों में 95,500 रुपए तक की कमी आएगी। होंडा एलिवेट अब 58,400 रुपए तक सस्ती होगी, वहीं होंडा सिटी की कीमत में 57,500 रुपए तक की कटौती होगी।
एचसीआईएल के मार्केटिंग एवं सेल्स उपाध्यक्ष कुणाल बहल ने कहा, "सरकार के नए जीएसटी सुधार 2025 का स्वागत करते हैं। यह कदम ऑटो उद्योग और ग्राहकों दोनों के लिए सही समय पर आया है। इससे वाहनों की सुलभता बढ़ेगी और त्योहारी सीजन की मांग में भी इजाफा होगा।"
कंपनी ने बताया कि ग्राहक अब कार बुक कर आगामी जीएसटी-संबंधित कीमतों में कटौती और चल रहे त्योहारी ऑफर्स दोनों का लाभ उठा सकते हैं। नई मूल्य संरचना के तहत डिलीवरी नवरात्रि से शुरू होगी।
साथ ही, 22 सितंबर से छोटी कारों, 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों, तिपहिया वाहनों, बसों, ट्रकों और एम्बुलेंस पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दी जाएगी। इस कदम से बजट सेगमेंट के वाहन लगभग 10 प्रतिशत सस्ते हो जाएंगे।
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कटौती से न केवल होंडा बल्कि मारुति ऑल्टो, हुंडई ग्रैंड आई10, टाटा टियागो जैसी कारें और होंडा शाइन, बजाज पल्सर, हीरो स्प्लेंडर जैसी दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी बढ़ोतरी होगी।