लखीसराय संग्रहालय पहुंचे अमेरिका के प्रोफेसर रॉब लिनरौथ, कलाकृतियों और प्रस्तर मूर्तियों के अद्भुत प्रदर्शन की सराहना

  • Post By Admin on Mar 22 2025
लखीसराय संग्रहालय पहुंचे अमेरिका के प्रोफेसर रॉब लिनरौथ, कलाकृतियों और प्रस्तर मूर्तियों के अद्भुत प्रदर्शन की सराहना

लखीसराय: अमेरिका (शिकागो) के प्रतिष्ठित नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी, एवैनस्टन यूएसए के एमेरिटस प्रोफेसर ऑफ आर्ट हिस्ट्री रॉब लिनरौथ शनिवार को लखीसराय संग्रहालय पहुंचे। वे भारत की प्राचीन मूर्तिकला और धरोहरों पर शोध के सिलसिले में यहां आए थे। संग्रहालय परिसर पहुंचने पर संग्रहालयाध्यक्ष डॉ. सुधीर कुमार यादव ने उनका स्वागत किया और उन्हें संग्रहालय की विभिन्न दीर्घाओं का भ्रमण कराया। इस दौरान दीर्घा प्रभारी श्री राजेश कुमार भी उपस्थित रहे।

प्रोफेसर लिनरौथ ने संग्रहालय में प्रदर्शित प्राचीन मूर्तियों, दुर्लभ कलाकृतियों और पुरावशेषों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने आधुनिक तकनीक से बनाए गए पेडस्टल और आकर्षक शोकेस में रखी मूर्तियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा, "यह संग्रहालय भारतीय कला और संस्कृति का अद्भुत केंद्र है। यहाँ की व्यवस्थाएं और प्रस्तुति अंतरराष्ट्रीय स्तर की हैं।" उन्होंने संग्रहालय के समुचित लेबलिंग, ऐक्रेलिक शीट पर अंकित विवरण और आमजन के लिए उपयोगी जानकारी को देखकर प्रसन्नता जताई। प्रोफेसर लिनरौथ ने कहा कि लखीसराय जैसे जिले में इतना समृद्ध संग्रहालय देखकर वे अभिभूत हैं। उन्होंने संग्रहालयाध्यक्ष और पूरी टीम को सराहते हुए इसे बिहार और भारत की सांस्कृतिक धरोहर का अनमोल केंद्र बताया।

प्रोफेसर रॉब लिनरौथ ने संग्रहालय से अनुमति लेकर कई महत्वपूर्ण प्रदर्शनों को अपने कैमरे में भी कैद किया। उन्होंने बिहार सरकार का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि "इतनी बेहतरीन संरक्षण व्यवस्था, स्वच्छता और हरियाली के बीच प्रदूषण मुक्त वातावरण लखीसराय संग्रहालय की विशेष पहचान है।" संग्रहालय परिसर में विकसित हरित उद्यान, मौसमी फूलों की सुंदरता और वातावरण की स्वच्छता ने भी प्रोफेसर को खासा प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय शोधकर्ताओं और कला प्रेमियों के लिए एक उत्कृष्ट केंद्र बन चुका है, जो आने वाली पीढ़ियों को बिहार की समृद्ध विरासत से परिचित कराएगा।