कोलकाता में पीएम मोदी ने दिखाई मेट्रो को हरी झंडी, बोले- भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क

  • Post By Admin on Aug 22 2025
कोलकाता में पीएम मोदी ने दिखाई मेट्रो को हरी झंडी, बोले- भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में कई मेट्रो परियोजनाओं को जनता को समर्पित किया। उन्होंने जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से नोआपारा-जय हिंद एयरपोर्ट मेट्रो सेवा, सियालदह-एस्प्लेनेड मेट्रो सेवा और बेलेघाटा-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर प्रधानमंत्री खुद मेट्रो यात्रा कर यात्रियों और स्कूली छात्रों से बातचीत करते नजर आए।

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह और शांतनु ठाकुर ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के विकास को नई गति देने का अवसर पाकर वे गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोलकाता का पब्लिक ट्रांसपोर्ट अब पूरी तरह आधुनिक स्वरूप ले रहा है और इससे आम लोगों के जीवन में सहूलियत आएगी।

पीएम मोदी ने कोना एक्सप्रेसवे पर 6 लेन एलिवेटेड हाईवे का शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि हजारों-करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं कोलकाता और पूरे पश्चिम बंगाल की कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ ही भविष्य की नींव को भी सुदृढ़ करेंगी। उन्होंने कहा, “भारत जैसे शहरों का इतिहास भी समृद्ध है और भविष्य भी उज्ज्वल। जब भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है, तब कोलकाता जैसे शहरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क बन चुका है। वर्ष 2014 से पहले देश में सिर्फ 250 किलोमीटर मेट्रो रूट था, जो आज बढ़कर 1,000 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है। कोलकाता में भी सात नए स्टेशनों के जुड़ने से मेट्रो नेटवर्क का विस्तार हुआ है, जिससे शहरवासियों का जीवन और आसान हो जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि पश्चिम बंगाल अब देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जहां रेलवे का शत-प्रतिशत बिजलीकरण हो चुका है। पुरुलिया से हावड़ा के बीच मेमू ट्रेन की लंबे समय से लंबित मांग को भी केंद्र सरकार ने पूरा कर दिया है।

कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और लोगों में नई मेट्रो सेवाओं के उद्घाटन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।