लखीसराय में मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस

  • Post By Admin on Aug 22 2025
लखीसराय में मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस

लखीसराय : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का 61वां स्थापना दिवस शुक्रवार को खगौर पंचायत स्थित हनुमान मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल के पंचायत संयोजक सोनू कुमार ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विहिप के जिला मंत्री बंटी कुमार और मिलन केंद्र प्रमुख विवेक जोशी शामिल हुए।

अपने संबोधन में विवेक जोशी ने बताया कि विहिप की स्थापना वर्ष 1964 में मुंबई के संदीपनी आश्रम में विभिन्न आचार्यों और समाजसेवियों की देखरेख में हुई थी। तब से संगठन लगातार विश्वभर में कई सेवा प्रकल्प चला रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के मान बिंदुओं की रक्षा करना परिषद का मुख्य एजेंडा रहा है। सामाजिक समरसता की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विहिप ही वह संगठन है जो मंदिरों में एक साथ पूजा करने, एक कुएं का पानी पीने और एक पंगत में भोजन करने की प्रेरणा देता है।

जोशी ने कहा कि जब तक हिंदू समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक सुरक्षित नहीं रह सकता। उन्होंने चेतावनी दी कि भारत को “गजवा-ए-हिंद” बनाने की साजिशें तेज हो रही हैं। संख्या बल के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का गठन योग्यता से नहीं बल्कि जनसंख्या पर निर्भर करता है। आज सनातनियों की घटती आबादी और अन्य पंथों की तेजी से बढ़ती जनसंख्या चिंता का विषय है। इसलिए प्रत्येक हिंदू को "हम एक, हमारे अनेक" के सिद्धांत को अपनाना होगा। उन्होंने साफ कहा, “जिसकी संख्या होगी भारी, सत्ता में होगी उसकी हिस्सेदारी।”

कार्यक्रम में कृष्ण कुमार, राज किशोर कुमार, अंकित कुमार, राजीव कुमार, आयुष कुमार, बिंदेश्वरी साव, बबलू पंडित, श्रीकांत दास, कपिल देव, सतन यादव, रोहित यादव, भगत यादव, उदय पासवान, अरुण कुमार मंडल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।