पुतिन और जेलेंस्की की मीटिंग तेल और सिरका मिलाने जैसी है, शांति की उम्मीद मुश्किल : ट्रंप

  • Post By Admin on Aug 23 2025
पुतिन और जेलेंस्की की मीटिंग तेल और सिरका मिलाने जैसी है, शांति की उम्मीद मुश्किल : ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच संभावित बातचीत उतनी आसान नहीं होगी, जितना तेल और सिरका मिलाना।

ट्रंप ने बताया, "दोनों नेता एक-दूसरे के साथ बिल्कुल नहीं चलते, लेकिन देखते हैं क्या होता है। फिलहाल शांति की कोई स्पष्ट उम्मीद नहीं दिख रही है।" उन्होंने कहा कि यह युद्ध बेहद जटिल है और हर हफ्ते लगभग 7,000 लोगों की मौत हो रही है, जिनमें अधिकतर सैनिक हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद वार्ता में शामिल होंगे, तो ट्रंप ने कहा, "मैं इसमें शामिल नहीं होना चाहता। बेहतर होगा कि वे खुद बातचीत करें और कोई समाधान निकालें।" उन्होंने यह भी जोड़ा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने सात युद्धों को रोका था और चाहते हैं कि यह युद्ध भी जल्द समाप्त हो।

इस बीच, रूस ने किसी भी बैठक की संभावना को खारिज कर दिया। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने अमेरिकी चैनल एनबीसी से बातचीत में कहा, "ऐसी कोई मीटिंग तय नहीं है।"

ट्रंप ने हाल ही में यह भी स्पष्ट किया था कि रूस के खिलाफ यूक्रेन की रक्षा के लिए अमेरिकी सैनिक नहीं भेजे जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन की नाटो में शामिल होने या रूस से क्रीमिया प्रायद्वीप वापस लेने की उम्मीदें फिलहाल 'असंभव' हैं। सोमवार को व्हाइट हाउस में ट्रंप, जेलेंस्की और अन्य यूरोपीय नेताओं के बीच लंबी बैठक हुई थी।