ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना के बाद पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन के घर एफबीआई का छापा

  • Post By Admin on Aug 22 2025
ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना के बाद पूर्व एनएसए जॉन बोल्टन के घर एफबीआई का छापा

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन के मैरीलैंड स्थित आवास पर शुक्रवार को एफबीआई ने छापा मारा। यह कार्रवाई उस समय हुई जब बोल्टन ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन की भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर भारी शुल्क लगाने की नीति की कड़ी आलोचना की थी।

एफबीआई एजेंट सुबह 7 बजे बोल्टन के बेथेस्डा स्थित घर पहुंचे। जांच का आदेश एजेंसी के निदेशक कश पटेल ने दिया। इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “कानून से ऊपर कोई नहीं… एफबीआई एजेंट मिशन पर हैं।”

यह मामला संवेदनशील और गोपनीय दस्तावेजों से जुड़ा है, जिसकी जांच कई वर्ष पहले शुरू हुई थी। हालांकि, बाइडेन प्रशासन ने इसे राजनीतिक कारणों से रोक रखा था।

बोल्टन ने छापे के दौरान ‘एक्स’ पर बयान साझा करते हुए ट्रंप प्रशासन की रूस-यूक्रेन युद्ध पर नीति की आलोचना की और कहा कि मास्को का उद्देश्य यूक्रेन को नए रूसी साम्राज्य में खींचना है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में वार्ताएं किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच रही हैं।

गौरतलब है कि बोल्टन पर 2020 में अपनी किताब “द रूम व्हेयर इट हैपन्ड” में गोपनीय जानकारी उजागर करने का आरोप लगा था। ट्रंप ने इस किताब के प्रकाशन को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन असफल रहे। इसके अलावा, ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में 50 पूर्व खुफिया अधिकारियों की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी, जिनमें बोल्टन भी शामिल थे।