राजस्व सेवा महाअभियान शिविर का शुभारंभ, जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Aug 19 2025
राजस्व सेवा महाअभियान शिविर का शुभारंभ, जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

लखीसराय : लखीसराय जिले में आम जनता की राजस्व संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मंगलवार को राजस्व सेवा महाअभियान शिविर की शुरुआत हुई। पंचायत सरकार भवन, बालगुदर में आयोजित शिविर का निरीक्षण जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने किया और ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने ग्रामीणों की शिकायतें ध्यानपूर्वक सुनीं और अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान का उद्देश्य लोगों की जमीन से जुड़े अभिलेखों की त्रुटियों को शीघ्र सुधारना और उन्हें बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्त करना है।

राजस्व महाअभियान 16 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक चलाया जाएगा। इस अवधि में जिले की प्रत्येक पंचायत में शिविर लगाकर जमाबंदी में त्रुटि सुधार, नाम, खाता, खेसरा, रकवा और लगान संबंधी अशुद्धियों को दूर करने, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण तथा संयुक्त जमाबंदी के मामलों का निपटारा किया जाएगा।

डीएम ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में तैयारी संबंधी गतिविधियां, दूसरे चरण (16 अगस्त से 20 सितंबर) में शिविर लगाकर घर-घर जमाबंदी का वितरण और तीसरे चरण (21 सितंबर से 30 अक्टूबर) में अनुवर्ती कार्य किए जाएंगे।

शिविर में पर्याप्त संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और मौके पर प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी (जिला गोपनीय शाखा) शशि कुमार, अंचल अधिकारी लखीसराय समेत कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।