ओपनएआई भारत में खोलेगा पहला कार्यालय, चैटजीपीटी यूजर्स के लिए सेवाओं को बनाएगा सुलभ
- Post By Admin on Aug 22 2025
नई दिल्ली : चैटजीपीटी निर्माता ओपनएआई ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इस वर्ष के अंत में नई दिल्ली में अपना पहला भारतीय कार्यालय खोलने जा रही है। कंपनी का यह कदम भारत में एआई के विकास और स्थानीय भागीदारों, डेवलपर्स, शिक्षकों और पेशेवरों के साथ सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने कहा कि भारत में तकनीकी प्रतिभा, डेवलपर इकोसिस्टम और सरकार के समर्थन के साथ ग्लोबल एआई लीडर बनने के लिए सभी अवसर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय टीम बनाने से एडवांस एआई टूल्स को देशभर के यूजर्स के लिए और अधिक सुलभ बनाया जा सकेगा।
कंपनी ने कहा कि भारत चैटजीपीटी का अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और यहां वीकली एक्टिव यूजर्स की संख्या पिछले एक वर्ष में चार गुना बढ़ चुकी है। इस बढ़ती मांग को देखते हुए भारत में स्थानीय कार्यालय खोलना, ओपनएआई के लिए रणनीतिक महत्व रखता है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओपनएआई की भारत में उपस्थिति दर्ज कराने की योजना का स्वागत करते हुए कहा कि यह डिजिटल इनोवेशन और एआई अपनाने में देश के नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भारत एआई मिशन के तहत विश्वसनीय और समावेशी एआई के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम बनाने की दिशा में काम कर रहा है और ओपनएआई की साझेदारी इसे और गति देगी।
ओपनएआई ने बताया कि नई दिल्ली कार्यालय की टीम स्थानीय भागीदारों, सरकारों, व्यवसायों, डेवलपर्स और शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसके अलावा, कंपनी इस महीने भारत में अपना पहला एजुकेशन समिट आयोजित करेगी और वर्ष के अंत में पहला डेवलपर डे भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें देशभर के डेवलपर्स और स्टार्टअप्स भाग लेंगे।
भारत में स्थानीय टीम की नियुक्ति और सक्रिय हायरिंग प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है। कंपनी ने यह भी कहा कि नए कार्यालय और नियोजित गतिविधियों से जुड़ी विस्तृत जानकारी आने वाले महीनों में साझा की जाएगी।