पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन, भारत की सेमीकंडक्टर क्षमता को मिलेगा नया आयाम

  • Post By Admin on Aug 23 2025
पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया 2025 का उद्घाटन, भारत की सेमीकंडक्टर क्षमता को मिलेगा नया आयाम

नई दिल्ली : भारत की सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स यात्रा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए नई दिल्ली के यशोभूमि में 2 से 4 सितंबर तक देश की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रदर्शनी 'सेमीकॉन इंडिया 2025' का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं करेंगे।

तीन दिवसीय इस वैश्विक आयोजन में 33 देशों के प्रतिनिधि, 50 से अधिक ग्लोबल सीएक्सओ, 350 प्रदर्शक और 50 से ज्यादा अग्रणी वैश्विक वक्ता भाग लेंगे। इस वर्ष की थीम 'अगले सेमीकंडक्टर पावरहाउस का निर्माण' है, जो भारत को आत्मनिर्भर सेमीकंडक्टर राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी।

भारत सरकार ने सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम के तहत अब तक 10 रणनीतिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है, जिनमें हाई-वॉल्यूम फैब यूनिट्स, 3डी हेटरोजीनियस पैकेजिंग, कंपाउंड सेमीकंडक्टर्स जैसे सिलिकॉन कार्बाइड, और ओएसएटी (आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट) शामिल हैं।

सरकार ने 280 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों और 72 स्टार्टअप्स को अत्याधुनिक डिजाइन टूल्स उपलब्ध कराए हैं। डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव योजना के तहत 23 स्टार्टअप्स को मंजूरी मिल चुकी है। इसका उद्देश्य घरेलू स्तर पर सीसीटीवी, नेविगेशन सिस्टम, मोटर कंट्रोलर्स, कम्युनिकेशन चिप्स और माइक्रोप्रोसेसर यूनिट्स जैसी तकनीकों के लिए डिजाइन और निर्माण को बढ़ावा देना है।

इस प्रदर्शनी में एप्लाइड मैटेरियल्स, आईबीएम, एएसएमएल, इनफिनियॉन, केएलए, लैम रिसर्च, माइक्रोन, सैनडिस्क, सीमेंस, एसके हाइनिक्स, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स और टोक्यो इलेक्ट्रॉन जैसी वैश्विक कंपनियों के शीर्ष अधिकारी भाग लेंगे।

एमईआईटीवाई के सचिव एस. कृष्णन ने बताया कि इस बार 350 से ज्यादा प्रदर्शक, 6 अंतरराष्ट्रीय राउंडटेबल्स, 4 कंट्री पवेलियन, 9 राज्यों की भागीदारी और 15,000 से अधिक विजिटर्स शामिल होंगे। कार्यक्रम में हाई-प्रोफाइल कीनोट स्पीच, पैनल डिस्कशन, फायरसाइड चैट्स और टेक पेपर्स का आयोजन होगा। वर्कफोर्स डेवलपमेंट पवेलियन में युवा प्रतिभाओं को माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स में करियर के अवसरों से अवगत कराया जाएगा।

सेमी इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ अजीत मनोचा ने कहा, "हमारी सदस्य कंपनियों की विशेषज्ञता और क्षमताएं भारत की सेमीकंडक्टर ग्रोथ को नया आयाम देंगी। यह आयोजन नेटवर्किंग और बिजनेस के बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।"

आईएसएम के सीईओ अमितेश कुमार सिन्हा ने कहा, "यह कार्यक्रम नवाचार, सहयोग और आत्मनिर्भर भारत की भावना को एकजुट करता है, जिससे भविष्य की तकनीकी चुनौतियों का समाधान खोजा जाएगा।"

सेमी इंडिया और आईईएसए के अध्यक्ष अशोक चंदक ने कहा, "भारत की घरेलू नीतियां और निजी क्षेत्र की क्षमताएं पूरी तरह से एक दिशा में आ गई हैं। 'सेमीकॉन इंडिया 2025' इस बदलाव का सबसे बड़ा उत्प्रेरक बनेगा।"