समाजसेवक कृष्णनंदन ठाकुर स्मृति सम्मान समारोह में समाजसेवा और संस्कृति से जुड़े युवा सम्मानित

  • Post By Admin on Apr 21 2025
समाजसेवक कृष्णनंदन ठाकुर स्मृति सम्मान समारोह में समाजसेवा और संस्कृति से जुड़े युवा सम्मानित

मुजफ्फरपुर : सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के तत्वावधान में सोमवार को मालीघाट स्थित परिसर में समाजसेवक कृष्णनंदन ठाकुर स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध कठपुतली कलाकार सुनील कुमार ने की।  

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस अवसर पर एक भावभीना गीत “ए ही माटी, कृष्णनंदन ठाकुर समाजसेवक के मिलल सेहरा” प्रस्तुत कर स्व. ठाकुर को श्रद्धांजलि दी गई।  

संस्थान के संयोजक सुनील कुमार ने बताया कि यह आयोजन समाजसेवक कृष्णनंदन ठाकुर की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया, जिनकी स्मृति में समाज और संस्कृति के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया।  

सम्मानित होने वालों में अभय कुमार शब्द, मुस्कान केशरी, संजय रजक, चंदन कुमार, आदित्य कुमार, सीमा कुमारी, ज्योति मिश्रा, शिवानी कुमारी, शैलेन्द्र ठाकुर, विजय मिश्र, चंदन ठाकुर, लोक गायिका अनीता कुमारी, प्रभात कुमार ठाकुर, शिव कुमार, जयचंद्र कुमार, आमिर हसन और डॉ. बसीर सिद्दीकी शामिल रहे। सभी को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।  

इस मौके पर राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी के संगठन प्रभारी आनंद पटेल, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी, संरक्षक कांता देवी एवं शिवम कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।  

समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी ने किया। कार्यक्रम ने समाजसेवा, कला और संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल के रूप में अपनी मजबूत छाप छोड़ी।