राष्ट्रीय युवा दिवस पर योग जागरूकता बैठक, 1000 नए शिक्षक तैयार करने का संकल्प

  • Post By Admin on Jan 12 2026
राष्ट्रीय युवा दिवस पर योग जागरूकता बैठक, 1000 नए शिक्षक तैयार करने का संकल्प

लखीसराय : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले लखीसराय के प्रभात चौक स्थित भारती होटल के सभागार में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी नाथ अमिताभ ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी उपस्थित रहे। राज्य कार्यकारिणी सदस्य भी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में जिले में बंद पड़ी योग कक्षाओं को पुनः चालू करने पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही पूरे वर्ष में 1000 योग शिक्षक तैयार करने का संकल्प लिया गया। जिला प्रभारी ने योग के माध्यम से युवा शक्ति को जागृत करने और बनाए रखने की अपील की और कहा कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए योग और प्राणायाम को अपने दैनिक जीवन में अपनाना आवश्यक है।

कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर ने संवाद की महत्ता पर जोर दिया और इसे ऊंचे उठने के लिए जरूरी बताया। अरविंद भारती ने योग को आयुर्वेद से जोड़कर अपनाने और रोगों का निदान प्राथमिक रूप से स्वदेशी चिकित्सा पद्धति से करने का आग्रह किया। जिला सह प्रभारी “योगप्रचारक” ज्वाला जी ने लखीसराय के चौक-चौराहों और नुक्कड़ों पर योग प्रदर्शित करने का संकल्प व्यक्त किया।

राज्य प्रभारी सुनील स्वाभिमानी ने बताया कि ऐसे कार्यकर्ताओं को योग रत्न एवं योग विभूषण से सम्मानित किया जाएगा, और इस वर्ष संगठन ऐसे कार्यकर्ताओं को आगे लाने का लक्ष्य रख रहा है। बैठक में योग शिक्षक अशोक कुमार, मिथिलेश कुमार, रामस्वारथ सिंह, आनंदी मंडल और कार्यकर्ता मयंक कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थितों द्वारा लखीसराय को योगमय बनाने के प्रति संकल्प दुहराने के साथ हुआ।