सॉलिड और लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट पर कार्यशाला आयोजित

  • Post By Admin on Feb 10 2025
सॉलिड और लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट पर कार्यशाला आयोजित

लातेहार : जिले में पर्यावरण संरक्षण और कचरा प्रबंधन को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला टाउन हॉल में सॉलिड और लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) विषय पर आयोजित की गई।

कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, भारतीय हरित सेवा के परियोजना निदेशक और सलाहकार सी. श्रीनिवासन, जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक और अन्य जिले के प्रमुख अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

कार्यशाला में परियोजना निदेशक सी. श्रीनिवासन ने अवांछित ठोस और तरल पदार्थों के उपचार और पुनर्चक्रण के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लातेहार जिले को शून्य-अपशिष्ट बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने एक डॉक्युमेंटरी फिल्म के माध्यम से इंटिग्रेटेड सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट रिसोर्स मैनेजमेंट प्रणाली की जानकारी दी और इसके बाद उपस्थित लोगों से प्रश्नों के उत्तर भी दिए।

श्रीनिवासन ने कचरा प्रबंधन की वैज्ञानिक और व्यवहारिक विधियों पर चर्चा करते हुए जिले में तरल संसाधन प्रबंधन (एसएलआरएम) केंद्र बनाए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि कचरे के प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक पृथक्करण की प्रक्रिया को ठीक से लागू किया जाए, ताकि पर्यावरण प्रदूषण की समस्या का समाधान हो सके।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीकी विधियों को अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी को स्वच्छता बनाए रखने के लिए कचरा प्रबंधन की प्रक्रिया अपनाने का आह्वान किया, ताकि जिले और गांवों को साफ-सुथरा रखा जा सके। कार्यशाला में जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, पंचायत सचिव, पर्यावरण कार्यकर्ता, समाजसेवी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।