शहीद खुदीराम बोस व प्रफुल्ल चाकी की शहादत को समर्पित साइकिल रैली एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित

  • Post By Admin on Aug 11 2025
शहीद खुदीराम बोस व प्रफुल्ल चाकी की शहादत को समर्पित साइकिल रैली एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मुजफ्फरपुर : सोमवार 11 अगस्त 2025 को बिहार राज्य जनवादी सांस्कृतिक-सामाजिक मोर्चा "विकल्प" के साथियों ने शहीद खुदीराम बोस व प्रफुल्ल चाकी की शहादत की याद में मालीघाट से एक साइकिल रैली का आयोजन किया। "शहीदों तेरे सपनों को न भूले हैं न भूलेंगे" के गगनभेदी नारों के साथ यह रैली मालीघाट चौक से शुरू होकर जेल रोड, बनारस बैंक चौक, टावर चौक होते हुए खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर समाप्त हुई, जहां श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

सभा की शुरुआत मालीघाट इकाई "विकल्प" की सचिव साथी पूजा द्वारा शहीद स्मारक पर माल्यार्पण से हुई। उपस्थित साथियों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। नवोदित इकाई "विकल्प" के साथियों ने "जो मेहनतकश इंसानों की वास्ते हुए कुर्बान" गीत के माध्यम से शहीदों के बलिदान को याद किया।

साथी पूजा कुमारी ने कहा कि देश में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को आम जन के लिए बेहतर बनाना आवश्यक है, लेकिन इन्हें कॉर्पोरेट घरानों के हाथों सौंपा जा रहा है, जिससे शहीद खुदीराम बोस के सपनों का भारत संकट में है। वहीं, नवोदित इकाई "विकल्प" के अध्यक्ष साथी राजू ने एकजुट होकर नागरिक अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाने और किसानों-मजदूरों-युवाओं के आंदोलनों को मजबूती देने की जरूरत पर जोर दिया।

विकल्प के राज्य सचिव साथी बैजू कुमार ने शहीदों को अंग्रेजी साम्राज्यवाद के दमन के खिलाफ अदम्य साहस के योद्धा बताते हुए उनके अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया। साथी बिंदिया के नेतृत्व में "दिन दुपहरिया जेठ के पहरिया" जनगीत के माध्यम से शोषित वर्गों के दर्द को सभा में उजागर किया गया।

कार्यक्रम गगनभेदी नारों के साथ समाप्त हुआ। प्रमुख सहभागी थे धीरेन्द्र धीरू, रोहन, रोमा, रितु, रिया, पुष्पांजलि आदि।