सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट ने पुलिस पाठशाला के बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन, बांटी पढ़ाई की सामग्री व मिठाइयां
- Post By Admin on Aug 09 2025

मुजफ्फरपुर : रक्षाबंधन के पावन अवसर पर सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट संस्था ने पुरानी बाजार स्थित पुलिस पाठशाला में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित इस पाठशाला में पढ़ रहे लगभग डेढ़ सौ बच्चों के साथ राखी बांधकर त्योहार की खुशियां साझा की गईं।
इस दौरान बच्चों को राखी, मिठाई, टॉफी, बिस्किट के साथ-साथ पठन-पाठन की सामग्री भी भेंट की गई। कार्यक्रम में डीएसपी विनीता सिन्हा, सीनियर इंस्पेक्टर नेहा, नगर थाना के बड़ा बाबू शरत समेत पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
संस्था की संयोजक बबली कुमारी और सदस्य रूपम गुप्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि ये बच्चे भी हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होने चाहिए ताकि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े और वे आगे जीवन में सफलता हासिल कर सकें।
बच्चों और उनके अभिभावकों ने इस पहल पर खुशी जताई और संस्था के प्रयास की सराहना की।