प्रयत्न संस्था द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया प्रेरित
- Post By Admin on Mar 08 2025

मुजफ्फरपुर : सामाजिक संस्था प्रयत्न द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पचदही स्थित प्रयत्न के उद्दयम संसाधन केंद्र में “आत्मनिर्भरता की ओर ग्रामीण महिलाएं” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार रवि ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में एल. एस. कॉलेज की राजनीति विज्ञान की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. मंजरी वर्मा उपस्थित रहीं।
संगोष्ठी की शुरुआत में प्रयत्न के संस्थापक प्रभात कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया और शालिनी रंजन, कार्यक्रम प्रबंधक ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रो. मंजरी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं अब समाज में बदलाव का मुख्य माध्यम बन रही हैं। उन्होंने महिलाओं से समाज की कुरीतियों और अंधविश्वासों के खिलाफ लड़ने की अपील की और बताया कि महिलाओं का शिक्षित होना पूरे परिवार और समाज की शिक्षा के लिए आवश्यक है।
प्रो. रवीन्द्र कुमार रवि ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, या फिर वायुसेना में पायलट के रूप में देश की सेवा करने का कार्य, महिलाएं हर जिम्मेदारी को पूरी तत्परता से निभा रही हैं।
कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद प्रभात कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अगर ग्रामीण महिलाएं अपनी मेहनत और लगन से काम करें, तो वे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रयत्न संस्था द्वारा जिले के सकरा और कुढनी प्रखंड की दो सौ महिलाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि वे अपना खुद का व्यवसाय स्थापित कर सकें। यह कार्यक्रम भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के वित्तीय सहयोग से चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रयत्न के प्रबंधक कन्हाई तिवारी, उप प्रबंधक अमित चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार, मधुबनी पेंटिंग की प्रशिक्षिका अंजना लाभ, मो. कलाम, रितु कुमारी सहित संस्था के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।