मुजफ्फरपुर में मद्यनिषेध विभाग की महिला ASI पर गिरी गाज, शराब तस्करों से सांठगांठ का आरोप
- Post By Admin on Mar 27 2025

मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम नहीं लग पाई है। वहीं, जब कानून के रखवाले ही इसमें संलिप्त पाए जाएं, तो सवाल उठना लाजमी है। मुजफ्फरपुर मद्यनिषेध विभाग की एएसआई सोनी महिवाल पर शराब तस्करों से सांठगांठ और फोन पर डील करने का आरोप लगा है। मामला तूल पकड़ने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह ने निलंबन का आदेश जारी कर विभागीय जांच शुरू करने के निर्देश भी दिए हैं।
वायरल ऑडियो ने खोली पोल
शराब तस्करों से मिलीभगत की यह साजिश एक वायरल ऑडियो क्लिप से उजागर हुई। इस क्लिप में एएसआई सोनी महिवाल एक व्यक्ति दिलीप साह पर दबाव बनाती और उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देती सुनाई दे रही हैं। मामला सामने आने के बाद मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने जांच की, जिसमें यह पुष्टि हुई कि एएसआई का शराब कारोबारियों से सीधा संपर्क था।
महिला ASI ने खुद मानी गलती
जांच के दौरान सोनी महिवाल ने यह स्वीकार किया कि वायरल ऑडियो क्लिप में उनकी ही आवाज है। दूसरी ओर, पीड़ित दिलीप साह ने भी यह दावा किया कि पिछले साल विश्वकर्मा पूजा के दौरान उनकी एएसआई से शराब को लेकर बातचीत हुई थी। यही नहीं, मुजफ्फरपुर के डीएम की जांच रिपोर्ट में भी यह सामने आया कि एएसआई बड़े अधिकारियों के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती थीं।
वरिष्ठ अधिकारी को लेकर की अभद्र टिप्पणी
इस पूरे मामले में एएसआई सोनी महिवाल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। डीएम की रिपोर्ट में साफ तौर पर लिखा गया है कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भी अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करती थीं। इस रिपोर्ट के आधार पर ही उन्हें निलंबित किया गया और अब विभाग उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में है।
नौकरी पर मंडराया खतरा
शराब तस्करों से डायरेक्ट डीलिंग, वायरल ऑडियो में धमकी, और वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग—इन सभी आरोपों ने सोनी महिवाल की नौकरी को खतरे में डाल दिया है। अब सवाल यह है कि क्या विभाग उन पर कड़ी कार्रवाई करेगा या मामला सिर्फ निलंबन तक ही सीमित रहेगा? बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के दावे के बीच इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही हैं।