चौथे दिन भी पश्चिम बंगाल ने झारखंड में आलू ट्रकों का प्रवेश रोका
- Post By Admin on Dec 02 2024

रांची : पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच आलू लदे ट्रकों को लेकर गतिरोध चौथे दिन भी जारी रहा। पश्चिम बंगाल पुलिस ने झारखंड में प्रवेश करने वाले आलू लदे ट्रकों को रोक दिया जिससे कारोबारियों और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
पश्चिम बंगाल से आलू झारखंड समेत अन्य राज्यों में भेजा जाता है। लेकिन हाल ही में सीमा पर पुलिस द्वारा ट्रकों को रोकने का सिलसिला शुरू हुआ है। पुलिस का कहना है कि यह कदम परिवहन नियमों और कागजात की जांच के लिए उठाया गया है। हालांकि, व्यापारियों का दावा है कि यह आर्थिक नुकसान पहुंचाने की साजिश है।
आलू ट्रकों के रुकने से झारखंड के बाजारों में आलू की आपूर्ति बाधित हो गई है जिससे कीमतों में इजाफा हो सकता है। वहीं, पश्चिम बंगाल के किसानों को भी नुकसान हो रहा है। क्योंकि आलू की खेप समय पर न बिकने से उनके खराब होने की आशंका बढ़ रही है।व्यापारियों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि पुलिस की इस कार्रवाई से दोनों राज्यों के व्यापारिक संबंध प्रभावित हो सकते हैं।