दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट
- Post By Admin on Oct 07 2025
.jpg)
नोएडा : राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई है।
मंगलवार को नोएडा समेत आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई, जिससे आसमान काले बादलों से ढक गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा। ठंडी हवाओं और बारिश की वजह से लोगों ने लंबे समय बाद मौसम में ठंडक और ताजगी का अनुभव किया।
विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकता है। बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है, जबकि फिलहाल किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। बारिश के चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है और हवा पहले की तुलना में साफ हो गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, 8 और 9 अक्टूबर को तापमान में मामूली वृद्धि होगी और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 10 से 12 अक्टूबर के बीच मौसम शुष्क रहेगा और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक बढ़ेगा।
पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मौसमी बदलाव न केवल राहत देते हैं बल्कि वायु गुणवत्ता में सुधार कर स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी होते हैं। फिलहाल एनसीआर में मौसम खुशनुमा बना रहेगा और विभाग समय-समय पर अपडेट जारी करता रहेगा।