विकलांग बच्ची को ट्राईसाइकिल मिलने से परिवार में खुशी की लहर
- Post By Admin on Oct 21 2024

मुजफ्फरपुर : सोमवार को सोशल वर्कर फॉर वूमेन एंपावरमेंट के सहयोग से बुनियाद केंद्र द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बेला निवासी कृतिका नामक बच्ची को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई। कृतिका दोनों पैरों से विकलांग होने के कारण स्कूल या अन्य जगहों पर जाने में असमर्थ थी । जिससे उसकी शिक्षा और दैनिक जीवन में कठिनाई हो रही थी।
इस मौके पर बुनियाद केंद्र के डीपीएम बिनोद, विकलांग बच्चों के डॉक्टर पंकज, बादल और संस्था की संयोजिका बबली कुमारी उपस्थित रहे। ट्राईसाइकिल मिलने से कृतिका और उसके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम में डीपीएम बिनोद ने कहा कि इस ट्राईसाइकिल से बच्ची अब न केवल स्कूल जा सकेगी बल्कि उसका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
संस्था की संयोजिका बबली कुमारी ने बताया कि ऐसे छोटे कदम विकलांग बच्चों के जीवन को सरल और सुगम बनाने में मददगार साबित होते हैं। परिवार ने इस सहयोग के लिए संस्था और बुनियाद केंद्र का आभार प्रकट किया।