मोतीपुर स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव से खुशी की लहर
- Post By Admin on Apr 02 2025

मोतीपुर: बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मोतीपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किए जाने से स्थानीय लोगों और यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही आज सुबह यह ट्रेन मोतीपुर स्टेशन पर रुकी, वहां का माहौल उत्सव जैसा बन गया।
इस ऐतिहासिक क्षण पर दैनिक रेल यात्री संघ और स्थानीय लोगों ने स्टेशन मास्टर, ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को अंग वस्त्र, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर शशि कुमार गुप्ता, शंभू मोहन प्रसाद, सुनील कुमार, भनेश्वर राय, रामप्रवेश राय, अभिषेक जायसवाल, राज किशोर प्रसाद, नवीन कुमार, मधुकर जायसवाल, अश्वनी जायसवाल, रवि शंकर प्रसाद जायसवाल, मनीष कुमार सिंह, रवि चौधरी, जयप्रकाश नारायण, नीरज कुमार, अनिल साहू, मोतीलाल अग्रवाल, दिनेश प्रसाद समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।
स्थानीय लोगों ने सांसद, विधायक और रेल मंत्रालय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे यात्रा सुविधा में बढ़ोतरी होगी और क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।