वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, अराजकता एवं निगम राजस्व की छूट का लगाया आरोप
- Post By Admin on Oct 18 2024

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को वार्ड संख्या 20 के पार्षद संजय केजरीवाल ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, अराजकता एवं निगम राजस्व की छूट का आरोप लगाते हुए मीडिया के समक्ष कहा कि नगर निगम द्वारा विभागीय संकेला के विपरित कार्यालय एवं अन्य शाखाओं में उपरोक्त पद से अधिक तथा बिना सृषित पद एमटीएस/ स्किलड केयर टेकर के माध्यम से कार्य लेकर प्रतिमाह निगम के लाखों रूपये की लूट की जार ही है एवं अन्य स्थानों पर कार्यालय संबंधी कार्यों को करने हेतु एमटीएस के रूप में दर्जनों कर्मियों को रखा गया है।
साथ ही डाटा इंट्री आपरेटर सह कम्पूटर आपरेटर के रूप में पूर्व से दर्जनों कर्मियों के रहते हुए भी अनेकों अन्य कर्मियों की बहाली की गई I सरकार द्वारा स्किलड केयर टेकर का पद सृजित नहीं होने के बावजूद भी पार्क, लाईब्रेरी और आडीटोरियम में 7 से 8 दर्जन कर्मियों को उक्त पद पर रखकर कार्य लिया जा रहा है। सिर्फ तीन एजेनती से ही 90 आदमी लिए गए है। नियम कार्यालय में पूर्व से प्रयादित अनुसेवी रहने के बावजूर दर्जनों अतिरिक्त अनुसेवी की बहाली की गई। निगम को आउट सोर्सिंग के माध्यम से कर्मियों को उपलब्ध कराने हेतु चयनीत चार एजेन्सी में से तीन एजेन्सी जेएमडी, फ्रन्ट वाइन और टेक्नो विगत दो वर्षों से पूर्व से निगम को कर्मी उपलब्ध कराता था। तीनों एजेनी द्वारा किसी ताकत सह के मेल इम्प्लॉयर कॉन्ट्रिब्यूशन के नाम पर निगम से प्रतिकर्मी 13% राशि जो करोड़ों में है, प्राप्त कर संबंधित कर्मी के खाते में जमा नहीं किया गयाI यहाँ तक कि कर्मचारियों के परिश्रामिक से कटौती की गई 12% की राशि भी उनके खाते में जमा नहीं किया गया।
संजय केजरीवाल ने कहा कि उक्त एजेंसीयों को विगत दो वर्षों का किए गए भुगतान एवं संबंधित कर्मी के खाते की जांच कराकर निगम का करोडो़ं रूपये वसूली के साथ साथ संबंधित कर्मियों के पारिश्रमिक से EPF मद में की गई कटौती राशि ब्याज सहित कर्मियों के खाते में जमा कराया जाना चाहिए।
जबकि इन तीनों एजेन्सीयों को पूर्व में राशि गमन के मामले में पकड़े जाने पर नगर आयुक्त द्वारा इनसे प्रश्न किया गया थाI उसके बावजूद इन तीनों के उपर कौन सी ताकत मेहरबान है यह जांच का विषय है। इन तीनों एजेन्सी से 2.5 साल के क्रियाकलाप में किए गए घोटालो पर कई बार आवाज उठाई अंत में थककर 23 अगस्त 2024 को नगर आयुक्त, अपर मुख्य सचिव नगर विकास विभाग एवं नगर विकास मंत्री को भी अंक 126/2024 से अवगत कराया गयाI वार्डों में कई पार्षिद बोर्ड लगाI जिनकी लागत करीब 40,000 की दर से भुगतान की गईI स्वच्छता सेवानिवृत कर्मी का पेंशन विगत तीन महीनें से रोक दिया गया हैI किए लालच की पूर्ति के इन्तजार में हैंI