वक्फ संपत्तियों की हिफाजत के लिए वक्फ एक्शन कमेटी का गठन, जिलावार मुहिम की हुई शुरुआत

  • Post By Admin on Apr 05 2025
वक्फ संपत्तियों की हिफाजत के लिए वक्फ एक्शन कमेटी का गठन, जिलावार मुहिम की हुई शुरुआत

मुजफ्फरपुर : वक्फ संपत्तियों की हिफाजत, संरक्षण और संवर्धन को जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करने हेतु आज जुमा मस्जिद मुजफ्फरपुर के प्रांगण में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले भर के बुद्धिजीवियों, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओं, वक्फ स्टेट्स की प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों एवं जिला औकाफ कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक का एकमात्र एजेंडा था— सभी वक्फ स्टेट्स को कागजी और कानूनी रूप से सशक्त बनाना। वक्फ संशोधन विधेयक 2024, जो अब अधिनियम बन चुका है, के संदर्भ में इसके संभावित दुष्परिणामों को ध्यान में रखते हुए, यह निर्णय लिया गया कि पूरे बिहार में जिलावार 'वक्फ एक्शन कमेटी' का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में मोतहर्रिक समाजसेवी, दानिशवरान, स्थानीय मुस्लिम जनप्रतिनिधि, वक्फ स्टेट्स की प्रबंधन समिति के सदस्य और जिला औकाफ के प्रतिनिधि शामिल होंगे। पहले चरण में प्रत्येक जिले में चिन्हांकन अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत रजिस्टर्ड, अनरजिस्टर्ड और परंपरागत उपयोग से स्थापित वक्फ संपत्तियों की पहचान की जाएगी।बैठक में यह भी तय हुआ कि अनरजिस्टर्ड वक्फ संपत्तियों को लेकर स्थानीय लोगों और मुतवल्लियों को जागरूक किया जाएगा, और उनकी कानूनी सहायता के लिए अभियान चलाया जाएगा। साथ ही सभी वक्फ संपत्तियों का सर्वे कर एक सुसंगत डेटा बेस तैयार किया जाएगा, जो जिला औकाफ कमिटी के अंतर्गत रहेगा।

वक्फ संपत्तियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों जैसे दस्तावेजी कमियाँ, सरकारी विभागों की लापरवाही, वक्फ बोर्ड से संबंधित समस्याएं आदि को स्थानीय प्रबंधन समितियों और मुतवल्लियों के सहयोग से सुलझाने की कोशिश की जाएगी। साथ ही, वक्फ संशोधन एक्ट 2024 के पूरी तरह लागू होने और वक्फ बोर्ड के पुनर्गठन तक, वक्फ संपत्तियों को कानूनी तौर पर मजबूत बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि बिहार सरकार ने वर्ष 2023 में वक्फ संपत्तियों के दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन समुदाय का पर्याप्त सक्रिय सहयोग नहीं मिल पाया। इसके चलते अब पूरे राज्य में नई ऊर्जा और स्पष्ट रणनीति के साथ इस कार्य को गति दी जाएगी।

बैठक में यह भी उल्लेख किया गया कि ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस-ए-मुशावरत बिहार ने लगातार मुसलमानों से जागरूक होने की अपील की है। पंखा टोली कब्रिस्तान कमिटी की आवामी बैठक में वक्फ एक्शन कमेटी गठन की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए, मुशावरत ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया था। जमीनी संघर्ष और जनभागीदारी ही वक्फ संपत्तियों की हिफाजत की कुंजी होगी— इस सोच के साथ आज मुजफ्फरपुर से शुरू हुई यह पहल जल्द ही पूरे बिहार में एक आंदोलन का रूप ले सकती है।