स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान आयोजित
- Post By Admin on Mar 17 2024
.jpg)
लखीसराय : रविवार को आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर पूरे जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला समाहरणालय परिसर से केआरके मैदान तक दिव्यांग बंधुओं के द्वारा रैली निकाला गया। रैली जिले के प्रसिद्ध कलाकार, वक्ता, कवि एवं जिला पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकन ओम प्रकाश स्नेही के नेतृत्व में निकाला गया जिसको उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार एवं सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग अमित विक्रम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली का आयोजन जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी लखीसराय, उप विकास आयुक्त लखीसराय के मार्गदर्शन में स्वीप कोषांग एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग लखीसराय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदान में पीडब्ल्यूडी मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस मौके पर बिहार एसोसिएशन फॉर पर्सन विथ डिसएबिलिटी संघ से अरुण कुमार पासवान एवं विभिन्न प्रखंडों से आए दिव्यांग सदस्यों में मोहन कुमार, मनोज गुप्ता, शंभु शाह, विनोद कुमार एवं अन्य ने भी पूरे उत्साह के साथ रैली में अपनी सहभागिता दी। रैली में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों के द्वारा प्लेकार्ड के माध्यम से प्रदर्शन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लाए गए सक्षम एप के प्रचार प्रसार पर विशेष जोर दिया गया। रैली में दिव्यांग बंधुओं के द्वारा कई प्रकार के नारे लगाए गए जैसे चलो करें मतदान आओ मतदान सुगम बनाएं वोट देने जाएंगे हम, रुकें नही थके नही, मेरा पहला वोट देश के लिए।