लखीसराय में मतदाता जागरूकता रैली और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Sep 25 2025

लखीसराय : जिले में मतदान के महत्व और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से आज रामगढ़ चौक प्रखंड मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली एवं श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की।
रैली का शुभारंभ स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार और स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीमती बंदना पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में “वोट हमारा है अधिकार, नहीं करें इसको बेकार”, “मैं भारत भाग्य विधाता हूं, अब तो मैं मतदाता हूं” जैसे जागरूकता संदेश के साथ ग्रामीण और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने सभी उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया। श्री सुमित कुमार ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपनाए जाने वाले उपायों पर जोर दिया, जबकि श्रीमती बंदना पांडेय ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक श्री नीरज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री गौतम कुमार, सीडीपीओ कुमारी मुक्ता, जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, जिला समन्वयक कन्हैया कुमार, प्रखंड समन्वयक विशाल कुमार सहित कई आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय जनता में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।