लखीसराय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • Post By Admin on Sep 09 2025
लखीसराय में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

लखीसराय : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2025 को सफल और अधिक सहभागिता पूर्ण बनाने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग के अंतर्गत सोमवार को महिला एवं बाल विकास निगम कार्यालय, लखीसराय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग श्रीमती बंदना पांडेय ने की। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नए मतदाताओं को जोड़ने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं के बीच पेंटिंग, रंगोली, मेंहदी जैसी रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देकर मतदाता जागरूकता अभियान को व्यापक बनाया जा सकता है। साथ ही, संध्या चौपाल के माध्यम से भी मतदान के महत्व को समझाने और जन-जागरूकता फैलाने पर बल दिया।

कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, बाल संरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, एनएनएम के जिला समन्वयक कन्हैया कुमार समेत निजी विद्यालयों के प्रबंधक, प्रधानाध्यापक और शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।