मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा, जिलाधिकारी ने स्वीप आइकॉन से की अहम बैठक

  • Post By Admin on Oct 08 2025
मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा, जिलाधिकारी ने स्वीप आइकॉन से की अहम बैठक

लखीसराय : विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए लखीसराय जिले में मतदाता जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए बुधवार को समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में स्वीप कार्यक्रम के तहत एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने की।

बैठक की शुरुआत में जिला पदाधिकारी ने लखीसराय जिले के सभी स्वीप आइकॉन का स्वागत किया और उनसे मतदाता जागरूकता को जन-आंदोलन बनाने के लिए रचनात्मक सुझाव आमंत्रित किए। इस दौरान स्वीप आइकॉन ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के कई सृजनात्मक विचार प्रस्तुत किए।

स्वीप आइकॉन श्री रणबीर कुमार ने मतदाता जागरूकता के लिए फोटोग्राफ और पेंटिंग प्रदर्शनी आयोजित करने का सुझाव दिया, जिससे दृश्य माध्यमों के जरिए लोगों को मतदान का महत्व समझाया जा सके।
श्री नवल भारती ने लोकतंत्र में भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरणादायक गीतों की रचना और प्रस्तुति पर बल दिया और मौके पर एक गीत भी प्रस्तुत किया।
वहीं श्री स्नेही जी ने आलेख और कविता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का सुझाव दिया, जबकि सुश्री अंशिका शांडिल्य ने खेल प्रतियोगिताओं, विशेष रूप से फुटबॉल के जरिये युवाओं को इस मुहिम से जोड़ने का प्रस्ताव रखा।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने सभी सुझावों की सराहना करते हुए कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान को रचनात्मकता से जोड़ने से इसका प्रभाव कई गुना बढ़ेगा। उन्होंने सभी स्वीप आइकॉन और अधिकारियों को मिलकर अभियान को जन-जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री यदुवंश राम, पुलिस उपाधीक्षक (साइबर), बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित स्वीप कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।