इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में वोकेशनल ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत
- Post By Admin on Aug 20 2024

मुजफ्फरपुर : इनरव्हील क्लब मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में मंगलवार को चंदवारा लेडी हट सिलाई सेंटर में बच्चियों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस ट्रेनिंग में बच्चियों को कपड़ा कटिंग, कढ़ाई और विभिन्न प्रकार की मिठाइयाँ एवं व्यंजन बनाने की कला सिखाई जाएगी। सेंटर की संचालिका पुतुल सिन्हा इस प्रशिक्षण को प्रदान करेंगी।
इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष रूपा सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष सुधा सिंह, लिली साहू, अलका शरण और एडिटर बेनू वर्तिका भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चियों को स्वावलंबी बनाना और उन्हें विभिन्न कौशलों में दक्षता प्रदान करना है, ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर बन सकें।