मकर संक्रांति पर विराट कुश्ती दंगल, पहलवानों ने दिखाया दमखम
- Post By Admin on Jan 14 2026
लखीसराय : मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस साल भी लक्ष्मी नारायण घाट, बड़ी कबैया स्थित किऊल नदी तट पर विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन किया गया। इस पारंपरिक आयोजन को देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों से हजारों लोग पूरे परिवार के साथ पहुंचे, जिससे घाट का इलाका दर्शकों से खचाखच भर गया।
विराट कुश्ती दंगल का उद्घाटन लखीसराय नगर परिषद के उपसभापति शिवशंकर राम ने किया। इस मौके पर बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान सहित समाज के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाते हुए इस तरह के आयोजनों को ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कुश्ती दंगल में विभिन्न आयु वर्ग के दर्जनों पहलवानों ने अपने-अपने मुकाबलों में दमखम दिखाया। रोमांचक दांव-पेंच और जोरदार मुकाबलों ने दर्शकों को देर तक बांधे रखा। आयोजन समिति की ओर से सभी प्रतिभागी पहलवानों को गमछा और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी नारायण घाट बड़ी कबैया कमेटी के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन में रामानुज यादव, रंजन यादव, जयराम यादव, ललन अहीराना, दुलारचंद्र यादव, पवन यादव, सुनील यादव, विशुनदेव यादव सहित कई स्थानीय लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के पारंपरिक खेल आयोजन न केवल ग्रामीण संस्कृति को जीवंत रखते हैं, बल्कि युवा पहलवानों को आगे बढ़ने का अवसर भी प्रदान करते हैं।